organic ad

बड़ी खबर-सीएम धामी ने 50 IAS और PCS के तबादले इन जिलों के भी बदले गए डीएम- देखें पूरी लिस्ट

देहरादून. उत्तराखंड सरकार ने आज राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है. आज राज्य में 50 IAS (आईएएस) और PCS (पीसीएस) अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए गए हैं. राज्य सरकार द्वारा किए गए फेरबदल में टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव (District Magistrate Tehri Garhwal Eva Ashish Srivastava) का भी ट्रांसफर हो गया है और अब जनपद टिहरी के जिला अधिकारी आईएएस सौरभ गहरवार होंगे.

टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव, पेयजल, मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन ग्रामीण, निदेशक स्वजल, निदेशक पंचायती राज का दायित्व सौंपा गया है. टिहरी के जिला अधिकारी आईएएस सौरभ गहरवार इससे पहले मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार में पदस्थ थे.

electronics
ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *