नूपुर शर्मा के परिवार को जेड सुरक्षा देने के आदेश वाला अमित शाह का फ़र्ज़ी पत्र वायरल, सीएम धामी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक फ़र्ज़ी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल होते इस फर्जी पत्र में उत्तरखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अमित शाह ने उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए देहरादून में रह रहे नूपुर शर्मा के परिवार को जेड सुरक्षा प्रदान करने की बात कही है। वहीं, जांच के बाद उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस लेटर को फर्जी बताया है। मामलें में कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वायरल पत्र में गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के नाम अपने पत्र में लिखा है कि-“राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के आपके प्रयासों की प्रशंसा करता हूं और श्री अजय गुप्ता को जेड सुरक्षा प्रदान करने का आपका निर्णय भी बेहद प्रशंसनीय है। वर्तमान परिदृश्य में मैं आपको देहरादून में श्रीमती नूपुर शर्मा के परिवार के लिए पैदा हो रहे खतरों और धमकियों को संज्ञान में लेते हुए आलोचनात्मक मूल्यांकन करने और तत्काल आधार पर जेड सुरक्षा प्रदान करने की सलाह देता हूं।”
बता दें कि पीआईबी के फेक्ट चेक में भी इस पत्र को फेक पाया गया है। अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, राधा रतूड़ी ने बताया कि किसी व्यक्ति को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कोई पत्र नहीं भेजा गया है। वहीं, एसटीएफ उत्तराखंड की सोशल मीडिया इंटरवेंशन सेल ने भी इसकी जांच की है, जिसमें पता चला है कि गृह मंत्री के पत्र का रूपांतरण कर समाज में कानून व्यवस्था बाधित करने के लिए ऐसी भ्रामक सूचना प्रसारित की गयी है। इसी क्रम में एसटीएफ उत्तराखंड ने संबंधित धाराओं में केज दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, सोशल मीडिया पर चल रहे इस फेक लेटर को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
दरअसल, पैगम्बर मोहम्मद पर बयान देने के बाद नूपुर शर्मा और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। पैगम्बर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद खाड़ी देशों तक इसका विरोध दर्ज होने के चलते भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निष्काषित कर दिया था। जिसके बाद से नूपुर शर्मा और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है।