बड़ी पहल:स्कूल की प्रार्थना सभा में गढ़वाली वंदना के साथ गढ़वाली भाषा में देशगान की अध्यापक संदीप रावत ने की शुरुआत: देखें वीडियो

   


    टिहरी जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज धद्दी घंडियाल, बडियारगढ़ में प्रवक्ता पद पर  कार्यरत  गढ़वाली लेखक एवं कवि संदीप रावत  ने अपने विद्यालय की प्रार्थना सभा में एक फिर नई पहल की है। उन्होंने गढ़वाली भाषा में एक देशगान को तैयार किया है। इस देशगान को लिखने के साथ  उन्होंने इसे स्वयं लयबद्ध किया।  यह गढ़वाली देशगान  ‘मेरु देश महान ‘ नाम  संदीप रावत के गढ़वाली गीत संग्रह ‘तू हिटदि जा ‘ में भी  है। इस देश गान को उन्होंने पहले अपने विद्यालय के कक्षा बारह में पढ़ने वाली छात्राओं को सिखाया और  फिर सभी विद्यार्थियों को  सिखाया।  उनके विद्यालय की प्रार्थना सभा में गढ़वाली प्रार्थना के साथ अब यह गढ़वाली समूह गान विद्यार्थी  बखूबी  कर रहे हैं।

electronics


      इस गढ़वाली देश गान की शुरुआत  इस प्रकार से होती है –
‘मेरा देश हे भारत कु देखा


जग मा बड़ो सम्मान चा,
धोंदा चरण  सिंधु  अर
हिमालै मुण्ड की शान चा
मेरु देश बड़ो महान चा।’


      गढ़वाली लेखक एवं रसायन विज्ञान के प्रवक्ता संदीप रावत की गढ़वाली प्रार्थनाएं पहले से ही गढ़वाल के  साथ कुमाऊं के कई स्कूलों में   हो रही हैं । राजकीय इंटर कॉलेज धद्दी घंडियाल के प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों ने उनकी इस पहल की सराहना की। संदीप रावत का मानना है कि अपने विद्यालय में  शिक्षण कार्य के साथ -साथ अतरिक्त समय में इस तरह के प्रयासों के माध्यम से यहां की नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा से जोड़ा जा सकता और अपनी मातृभाषा गढ़वाली के प्रति उनमें अनुराग पैदा किया जा सकता है ।

ये भी पढ़ें:  अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग