जखोली :विकासखण्ड जखोली के लस्या महोत्सव को लेकर सभी क्षेत्रीय प्रधान ऑन की एक बैठक राजकीय इण्टर कालेज बुढ़ना प्रांगण में आयोजित हुई। जिसमें 26 नवंबर को लस्या महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध रंगकर्मी डा. राकेश भट्ट द्वारा निर्देशित लोक नाट्य चक्र व्यूह मंचन के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों को लस्या गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह भंडारी ने विज्ञप्ति में बताया है कि कार्यक्रम संरक्षक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह नेगी व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह की अध्यक्षता में आयोजित लस्या महोत्सव के मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल होंगे, जबकि क्षेत्र के वरिष्ठ सर्जन डा. महेश भट्ट व निम के प्राचार्य कर्नल अजय कोठियाल मोटिवेटर स्पीकर होंगे।
कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र भण्डारी ने बताया है कि कार्यक्रम के आकर्षण उत्सव ग्रूप के डा. राकेश भट्ट द्वारा निर्देशित लोक नाट्य चक्र व्यूह के माध्यम से अभिमन्यु वध की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया है कि कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा किया जाएगा। भूपेंद्र भण्डारी ने बताया कि पहली बार आयोजित किया जा रहा लस्या महोत्सव में स्थानीय बाजार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केवल स्थानीय व्यापारियों व काश्तकारों के स्वयं के उत्पादित दाल, माल्टा, घी, झंगोरे की खीर, आलू के गुटखे, कोदे के बिस्कुट सोयाबीन की नमकीन व चौलाई के लड्डू आदि परोसे जायेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न
क्षेत्रों में उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके व दे रहे लस्या पट्टी के विशिष्ट जनों की गरिमामय उपस्थिति में लस्या पट्टी के एमबीबीएस, बीएएमएस, आर्मी आफीसर, बार्डर पर भारत मां की सेवा करते शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों, आईआईटी, एनआईटी से इंजीनियरिंग कर रहे विभिन्न उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे युवाओं, प्रगतिशील किसानों, क्षेत्र के प्रसिद्ध ढोल वादकों के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रहे युवाओं को उनके माता-पिता सहित लस्या गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।
…【 लस्या महोत्सव 2023 】….
भगवान बद्रीविशाल एवं बाबा केदार के चरणों में मंगल कामना करते हुए लस्या मोहत्सव 2023 आप सभी प्रबुद्ध जनों की नजर….
★ आयोजन स्थल …अटल आदर्श राजकीय इण्टर कॉलेज बुढ़ना मैदान।
★ दिनाँक… 26 नवम्बर 2023 ( रविवार )
★ समय… 9.00 बजे प्रातः।
कार्यक्रम रूपरेखा…
- लस्या रंगोत्सव , संस्कृति यात्रा।
- शिव स्तुति — नमामीशमीशान निर्वाणरूपं के साथ ही दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ।
शिव स्तुति की राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के 50 छात्रों सहित लस्या पट्टी के 20 हारमोनियम वादकों द्वारा प्रस्तुति l
संरक्षक…. विजेन्द्र नेगी ( सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य )
कार्यक्रम अध्यक्ष… अमरदेई शाह ( माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग )
मुख्य अतिथि… भरत सिंह चौधरी ( माननीय विधायक रुद्रप्रयाग )
विशिष्ट अतिथि…प्रदीप प्रसाद थपलियाल ( क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली )
मोटिवेशन स्पीकर - वरिष्ठ सर्जन डॉ महेश भट्ट।
- कर्नल अजय कोठियाल।
संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा सभी आमंत्रित उपस्थित विशिष्ट जनों का तिलक,अक्षत से स्वागत l
मुख्य आकर्षण… *उत्सव ग्रुप द्वारा डॉ राकेश भट्ट निर्देशित लोकप्रिय लोक नाट्य *चक्रव्यूह* अभिमन्यु वध की प्रस्तुति l
” विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर अपनी सेवा दे चुके व दे रहे लस्या पट्टी के विशिष्ट जनों की गरिमामय उपस्थित में लस्या पट्टी के M.B.B.S.,B.A.M.S. आर्मी ऑफिसर, बॉर्डर पर भारत माँ की सेवा करते हुये शहीद हुये सैनिकों के आश्रितों,I.I.T.,N.I.T.से इंजीनियरिंग कर रहे, विभिन्न उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे युवाओं, प्रगतिशील किसानों,प्रसिद्व ढोल वादकों व समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रहे युवाओं को उनके माता – पिता सहित लस्या गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम के अंत में देवी अपराधा क्षमापना स्तोत्र — न मंत्रं नो यंत्रं से कार्यक्रम का समापन होगा।
उपरोक्त कार्यक्रम हेतु व्यापार सभा बुढ़ना व लस्या पट्टी के सभी सम्मानित पंचायत प्रतिनिधियों से वार्ता कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महोत्सव में किसी भी बाहरी व्यक्ति को दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
स्थानीय बाजार में ही रेगुलर दुकानदारों सहित लोकल व्यक्तियों को केवल अपने स्वयं के घरेलू उत्पाद यथा घी,दाल, माल्टे इत्यादि घरेलू उत्पाद बेचने की इजाजत होगी। - विशिष्ट जनों की मेहमान नवाजी में वोकल फॉर लोकल की तर्ज पर लस्या पट्टी के ही उत्पाद झंगोरे की खीर,आलू के गुटखे,कोदे के बिस्किट,सोयाबीन की नमकीन व मारछे के लड्डू परोसे जायेंगे।
लस्या पट्टी के सभी सम्मानित पंचायत प्रतिनिधियों को सफल आयोजन व सफल कार्यकाल हेतु सम्मानित किया जायेगा।
आयोजक
लस्या पट्टी
कार्यक्रम संयोजक … भूपेन्द्र भण्डारी ( पिन्टू भाई )