बड़ा खुलासा: जोशीमठ भू धंसाव पर ISRO की रिपोर्ट को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया खारिज

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) के नाम पर जारी एक तस्वीर को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि मैंने ISRO निदेशक से बात की है और उन्होंने यह स्वीकार किया है कि जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर जारी तस्वीर और बयान ISRO का आधिकारिक मत नहीं है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने ISRO निदेशक के हवाले से यह भी बताया है कि जोशीमठ की वर्तमान स्थिति पर आज वे अपना आधिकारिक बयान देंगे।
दरअसल, ISRO के नाम पर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दावा किया गया है कि ISRO की प्रारंभिक ऑब्जर्वेशन रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 12 दिन के भीतर जोशीमठ की भूमि 5.4 सेमी तक धंसी है। बहरहाल, उत्तराखण्ड सरकार ने इस दावे को खारिज कर दिया है।

electronics
ये भी पढ़ें:  देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा 4 लोगों की गई जान दो घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *