यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई और गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है। कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए एसटीएफ ने मामले में लोहाघाट से प्राइमरी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक मामले में ये 29वीं गिरफ्तारी है।
बता दें कि एसटीएफ ने कुमाऊं के दो रिजॉर्ट में नकल की पोल खोली है। पीसीओ चलाने से लेकर छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचते-बेचते बेसिक स्कूल के टीचर बने बलवंत सिंह रौतेला को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट में तैनात है। गौरतलब हो कि इससे पहले एसटीएफ ने सामूहिक पेपर लीक में दो रिजॉर्ट में इकट्ठा हुए 55-60 स्टूडेंट्स को नकल करने वाले शशिकांत को गिरफ्तार किया था। जिसके के बाद एसटीएफ ने बलवंत रौतेला को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार शिक्षक बलवंत रौतेला शशिकांत का दाहिना हाथ था। बता दें कि शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला ने एक रिजॉर्ट में 40 छात्रों को इकठ्ठा कर के उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से लीक किए गए पेपर को हल कराया था।