देहरादून में एसटीएफ लगातार फर्जी कॉल सेंटरों का भंड़ाफोड़ कर रही है। आज बुधवार को राजधानी देहरादून के पटेल नगर इलाके के मेहूवाला में एसटीएफ ने छापेमारी करते हुए एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया। एसटीएफ की रेड से कॉल सेंटर में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान अभी तक 4 युवतियों सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि मेहूवाला में फर्जी कॉल सेंटर से लोगों को टावर के नाम पर और भारत सरकार की अलग-अलग योजनाओं के नाम पर ठगने का काम किया जाता है। एसएसपी एसटीएफ ने बताया की सूचना इस कॉल सेंटर पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। फिलहाल मौके पर जांच पड़ताल जारी है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि राजधानी में यह पहला ऐसा कॉल सेंटर होगा जो भारतीयों को ही ठग रहा था।