आसिफ हसन की रिपोर्ट
डोईवाला:उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पहाड़ी क्षेत्रों के अलावा देहरादून जिले में भारी बारिश हुई और बारिश के कारण जहां पहाड़ों में कई सड़के राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं वहीं तेज बारिश के चलते डोईवाला से ऋषिकेश की तरफ रानीपोखरी में निर्माणाधीन पुल के पास नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिस कारण ऋषिकेश डोईवाला मार्ग बड़े वाहनों हेतु बंद किया गया है तथा छोटे वाहनों के लिए नए पुल से आवाजाही सुचारू की गई है। वहीं थाना अध्यक्ष रानीपोखरी ने लोगों से अपील की है की
लगातार बारिश होने के कारण भोगपुर से थानों मार्ग पर विदालना नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग बंद कर दिया गया है यदि किसी को ऋषिकेश से वाया थानों होते हुए रायपुर देहरादून जाना है तो कृपया एयरपोर्ट तिराहा से थानों रोड वाला मार्ग चुने रानीपोखरी से भोगपुर होते हुए थानों रोड निर्माणाधीन पुल के पास अत्यधिक पानी आने के कारण रोड बंद किया गया है।
थानाध्यक्ष रानीपोखरी देहरादून