big breaking:नवनियुक्त एसएसपी श्वेता चौबे पदभार ग्रहण करते दिखी एक्शन मोड़ में अंकिता हत्याकांड के आरोपियों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट

कुलदीप सिंह बिष्ट पौड़ी

electronics

पौड़ी-
पौड़ी की नवनियुक्त एसएसपी श्वेता चौबे ने अंकिता हत्याकांड मामले में तत्परता दिखाते हुए सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को अंकिता हत्याकांड पर जेल भेजे गए तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए हैं जिस पर अंकिता हत्याकांड के अभियुक्तों गैंग लीडर पुलकित आर्या, गैंग सदस्य सौरभ एवं अंकित पर गैंगस्टर एक्ट लगाने के निर्देश एसएसपी ने लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी निरीक्षक को दिए हैं तीनो अभियुक्तो पर होटल/रिजोर्ट में व उसके आसपास के क्षेत्र में असामाजिक कृत्य कर अनैतिक व्यापार जैसे अपराधों में संलिप्त होकर अवैध रुप से धन अर्जित कर समाज विरोधी क्रिया कलाप में संलिप्त होकर क्षेत्र में आपराधिक घटना को अन्जाम देकर लोक शान्ति व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने पर ठोस कार्यवाही की गई है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा उक्त प्रकरण/अभियोग में तत्परता दिखाते हुये अभियुक्तों के विरुद्ध 2/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

ये भी पढ़ें:  काँस्य पदक विजेता कोटद्वार की बेटी शिवानी को रैबार पहाड़ का न्यूज पोर्टल ने किया सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *