organic ad

big breaking:Network 10 के पत्रकार सुनील कुमार ने की ईमानदारी की मिसाल पेश,सड़क पर मिला डेढ़ लाख का फोन लौटाया

आमतौर पर आज जब हम ईमानदारी की बात करते हैं तो बहुत कम ऐसे लोग देखने के लिए मिलते हैं जो बहुत ईमानदार हो और अपने काम को बखूबी और ईमानदारी से करते हो। देहरादून के जाने-माने फोटोजर्नलिस्ट सुनील कुमार ने आज ऐसी ही ईमानदारी की मिसाल पेश की। सुनील को नेसविला रोड में एक आईफोन 13 गिरा हुआ मिला, आमतौर पर किसी को आईफोन वह भी iphone13 कहीं पर गिरा हुआ मिल जाए तो उसके दिमाग में कुछ ना कुछ जरूर दौड़ेगा। लेकिन सुनील ने अपने दिमाग को शांत रखते हुए सबसे पहले अपने मित्र और बड़े भाई प्रमोद Pramod Petwal को इसकी जानकारी दी, प्रमोद पेटवाल PHQ में डीजीपी के असिस्टेंट PRO हैं तो उन्होंने Sunil Kumar को फोन उनके पास लाने के लिए कहा, जब तक सुनील उस फोन को लेकर प्रमोद पेटवाल जी के पास जाता उससे पहले ही फोन के ओनर के कई सारे कॉल उनको आ गए, जिसके बाद सुनील ने उनको कहा कि आप मेरा नंबर नोट कीजिए और मैं पीएचक्यू के सामने हूं आप आकर अपना फोन ले लीजिए।

electronics
ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर जागरूकता शिविर का हरिद्वारवासियों ने उठाया लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *