Big breaking:धामी कैबिनेट बैठक में इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर, एक क्लिक पर पढ़े सारे फैसले


रेरा के ढांचे में 23 पद स्वीकृत

electronics


दिव्यांग बच्चो के लिए सरकारी स्कूल खोलने के लिए भितरली, पुरुकाल गांव में स्वीकृत


मसूरी में PWD गेस्ट हॉउस में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनेगी


ऋषिकेश AIMMS की ब्रांच की किच्छा में खुलेगी उस एरिया का मास्टर प्लान बन रहा हैं 3 महीने कोई निर्माण नहीं होगा


कारागार में बंदी रक्षक अब वरिष्ठ अधिकारी गढ़वाल और कुमाऊं के नियुक्त करेंगे


खेल विकास निधि बनाने का फैसला, सीएम के अध्यक्षता में कमेटी गठित


स्टार्ट Up नीति क़ो मिली मंजूरी


MSME निजी क्षेत्रों में औद्योगिक एस्टेट बनाए जाएंगे सरकर ने दी मंजूरी, उद्योगपति दिखा रहे हैं इंटरेस्ट, सिडकुल इसे डेवलप

ये भी पढ़ें:  मीनाक्षी नेगी: उत्तराखंड की बेटी बनी कर्नाटक की पहली महिला वन प्रमुख (हॉफ)

करेगा, पहाड़ में 2 एकड़ और मेदान में 30 एकड़ में बनेगा


खटीमा में वकीलों के चेम्बर बनेगे


अर्थ संख्या विभाग में अपर निदेशक का पद सृजित


मेट्रो नियो विभागों की जमीने 1 रूपए लीज में दी जाएगी


परिवाहन निगम के खेमे में शामिल होगी 100 बसे


सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिसी में संसोधन


आयुर्वेदिक विद्यालय के प्रिंसिपल के रिटायर्ड आयु को 55 वर्ष से 60 वर्ष किया गया


इको टुरिज्म समिति का गठन


फॉरेस्ट टुरिज्म को बढ़ावा देने के लिए गठित हुई समिति


सितारगंज गन्ना मिल को पीपीपी मोड़ पर देने की मंजूरी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *