चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी की ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा को एक और खुशी मिली है। यह पहली बार हुआ है कि पांच लोकसभा सांसद के साथ ही तीन राज्यसभा सांसदों की सीटें भाजपा की झोली में आईं हैं। बता दें कि उत्तराखंड की एक मात्र राजयसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी कल्पना सैनी निर्विरोध सांसद चुनी गई हैं। आज विधानसभा में कल्पना चौहान को सांसद निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौपा गया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर कल्पना सैनी ने अपनी प्राथमिकता बताई और साफ कहा है कि उनकी कोशिश रहेगी की उत्तराखंड के मुद्दे पुरजोर तरीके से संसद में उठाए जाए। इस दौरान डॉ. कल्पना सैनी के साथ संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहे। डॉ. कल्पना सैनी की जीत पर प्रेम चंद्र अग्रवाल ने उन्हें जीत की बधाई दी। कल्पना सैनी ने राज्यसभा सदस्य बनाए जाने पर पार्टी का धन्यवाद दिया।