ब्रेकिंग
केदारनाथ की पहाड़ियों में एक बार फिर आया बर्फ का तूफान
एंकर
केदारनाथ से पांच किलोमीटर ऊपर चौराबाड़ी ताल के पास ग्लेशियर के कैचमेंट में एक बार पुनः शनिवार प्रातः 6 बजे के लगभग एवलांच आया। हालांकि नुकसान की कोई खबर नहीं है। इस बार यह हल्के बड़े स्वरूप में रह जिसने पहाड़ियों में सिर्फ बर्फ के धुवें का स्वरूप ले लिया ।
जिला प्रशासन इस घटना पर नजर बनाये हुए है। शीघ्र ही भूवैज्ञानिक टीम केदारनाथ धाम पहुंचकर इसका मुआयना करेगी।
प्रातः6 बजे के लगभग चौराबाड़ी ग्लेशियर के कैचमेंट में एबलांस आया है। केदारनाथ मंदिर के पीछे करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर चौराबाड़ी ग्लेशियर स्थित है।