organic ad

big breaking:Ankita Bhandari Murder Case: कौन था वो VIP गेस्ट? सीसीटीवी फुटेज से SIT के हाथ लगे अहम सबूत: देखें वीडियो



ऋषिकेश:- अंकिता हत्या कांड की एसआइटी आलाधिकारी पी रेणुका देवी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया है कि तीनो अभियुक्तों को हमने तीन दिन की रिमांड पर लिया है। तीनो आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ की गई है ।जिससे हमें काफी सबूत मिले हैं। तीनो आरोपियों को एसआइटी द्वारा घटना स्थल पर ले जाया गया , जहाँ पर तीनों आरोपियों से घटना स्थल पर ले जाकर घटना कर्म की जानकारी ली गई है। जिससे एसआइटी को घटना स्थल से काफी साक्ष्य मिले है। वही डीआईजी एसआईटी पी रेणुका देवी ने बताया कि एसआइटी टीम द्वारा घटना क्रम से जुड़े सभी राजस्व विभाग के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है ।साथ ही वनन्तरा रिजॉर्ट और पुलकित आर्य की कैंडी फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है ।
वहीं जांच अधिकारी पी रेणुका देवी ने कहा है ।कि सीसीटीवी के माध्यम से एसआइटी को काफी सबूत मिले हैं ।वनन्तरा रिजॉर्ट में वीआईपी गेस्ट को लेकर डीआईजी ने बताया कि गेस्ट की जांच की जा रही है। जल्द ही इसकी जानकारी जुटाई जाएगी, वहीं डीआइजी पी रेणुका देवी ने बताया है कि एसआइटी की टीम के पास अंकिता हत्या कांड के पर्याप्त मात्रा में सबूत मौजूद हैं ।

electronics
ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *