organic ad

big breaking:रामनगर में फिर बही कार-4 शिक्षक थे सवार, कूदकर बचाई जान- देखें वीडियो


नैनीताल:नैनीताल में बही कार रामनगर के धनगढ़ी नाले के आज उफान के आने के बाद रौद्र रूप ले लिया, नाले में एक अल्टो कार बह गई गनीमत यह रही कि अल्टो कार में सवार शिक्षकों किसी तरह से जान बचाने में सफल हुए.बता दें कि कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 309 पर स्थित धनगढ़ी नाला आज फिर उफान पर आ गया, इसमें पहाड़ों को जा रही अल्टो कार में सवार 4 शिक्षकों की कार बह गई, गनीमत तो यह रही कि शिक्षकों ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल हुए। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

electronics

बता दें कि आज 4 शिक्षक सुबह 5:00 बजे बताया जा रहा है कि अपनी अल्टो कार में सवार होकर जा रही थी, वही धनगढ़ी नाला उफान पर आया हुआ था, शिक्षकों ने अपनी कार उस नाले में डाल दी जिससे कार बहने लगी हालांकि कार को बहता देख शिक्षक किसी तरह से जान बचाने में सफल हुए. बता दें कि इस नाले के चलते यहां सुबह से ही यातायात बाधित है। लोग घंटों से पानी कम होने का इंतजार कर रहे

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *