हरिद्वार:ब्रेकिंग
हरिद्वार में विद्युत की लाइन पर कार्य कर रहा विद्युत कर्मी झुलसा।
11 हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन पर काम करते वक्त हुआ हादसा।
काम करते समय अचानक से बिजली आने से झुलसा विद्युत कर्मी।
बिजली तत्काल बंद कर कर्मी को बचाया गया।
विधुत कर्मी को ले जाया गया नजदीकी अस्पताल गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर किया गया रेफेर।
देहरादून के अस्पताल में है भर्ती जहा अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
हरिद्वार के पंजन्हेड़ी ग्राम की घटना ।