कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
शहर में आए दिन बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बंदरों का खौफ इतना हो चला है कि स्कूली बच्चों तथा राहगीरों को भी इनसे काटे जाने का खतरा बना रहता है। बंदरों के झुंड जहां खेती को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो वहीं घर के अंदर से सामान चुराने में भी ये नहीं चल रहे हैं। एक मामला शहर के सर्किट हाउस मोहल्ले से प्रकाश में आए हैं जहां महिला बबिता नेगी छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई थी इतने में बंदरों की टोली छत पर आ धमकी। बंदर घुड़की दे रहे बंदरों के झपटने के डर से महिला छत से कूद गई जिसके कारण उसके दोनों पैर फैक्चर हो गए। महिला का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है वही घायल महिला से मिलने स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी भी पहुंचे, जहां उन्होंने महिला का हालचाल जाना इस दौरान स्थानीय लोगों ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की स्थानीय विधायक से मांग की ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए