Big breaking:आखिर क्यों अपनी ही सरकार में धरने पर बैठे युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

लालकुआं। नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनियमितताओं को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा लालकुआं मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज 14वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक नगर पंचायत में भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन नहीं हो जाता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लालकुआं नगर पंचायत एकमात्र ऐसी पंचायत है जहां 15 लाख रुपए की भारी-भरकम लागत से सार्वजनिक शौचालय बनाया जा रहा है तो वही किसी की याद में बनाए गए द्वार को लेकर साढ़े 3 लाख रुपए का भुगतान कर दिया जा रहा है जबकि वास्तविक कीमत इतनी नहीं है जितना सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मछली बाजार जिसे मात्र टीनशेड से बनाया गया है उसकी कीमत 23 लाख रुपए के आसपास है जबकि वास्तविक जांच की जाए तो घोटाले का पता लग जाएगा। उन्होंने ऐसे ही कई बिंदुओं पर शासन से उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जबसे उन्होंने इस प्रकरण को उठाया है उसके बाद से ही कुछ लोग अनर्गल बयानबाजी करके क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं जबकि क्षेत्र की जनता नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को जानकर हैरान है इसलिए उन्हें क्षेत्र की जनता का भी अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा 70 लाख रुपए से अधिक कीमत पर एलईडी लाइट और सोलर लाइट लगाना, स्काइलिफ्ट के मामले में ठेकेदार को 10 लाख रुपए का अग्रिम भुगता कर जनता को गुमराह करना, साथ ही 80 लाख रुपए के आसपास की कीमत से दवाइयों का छिड़काव करना जांच के घेरे में है और कई सवाल भी खड़े करता है ऐसे में जब तक उच्च स्तरीय जांच नहीं हो जाती और इसमें शामिल सभी लोगो पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि पूरे मामले पर क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने उपजिलाधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए तत्काल उच्च स्तरीय कमेटी गठन करने के निर्देश दिए हैं और कमेटी के गठन के बाद ही वह अपना अग्रिम निर्णय लेंगे।

electronics
ये भी पढ़ें:  बदरी केदार विकास समिति का वार्षिक सम्मेलन बन्याथ धूमधाम से मनाया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमकर झूमे दर्शक, कई लोगों को किया सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *