Big breaking:छात्र संघ चुनाव में यहां सड़क पर जमकर हुई मारपीट देखें:वीडियो

देहरादून :-देहरादून के ज्यादातर कॉलेजो में आज छात्र संघ चुनाव हो रहें हैं ऐसे में देहरादून के DAV, DBS, MKP और SGRR महाविद्यालय में भी मतदान हुआ वही सभी कालेजों में छुटपुट झड़प की सूचनाएं आती रही वही देहरादून के छात्र संघ चुनाव एसजीआरआर PG कॉलेज में आज सड़क पर ही छात्रसंघ चुनाव में गुटों पर मारपीट दिखाई दी सड़क पर भारी हुजूम छात्रों का दिखाई दिया वही वोटिंग को लेकर मनमुटाव इतना बढ़ा की मारपीट तक आ गया

electronics

वीडियो में आप देख सकते हैं सारे देहरादून के कॉलेजों में  अपने सप्ताह बनाने के लिए छात्र संघ संगठन  हर हथकंडे अपना रहे हैं एमकेपी महाविद्यालय  मैं एनएसयूआई और एबीवीपी कि छात्राओं के बीच बीच झड़प की खबर आई इसके अलावा डीएवी पीजी कॉलेज में भी हल्की फुल्की नोकझोंक की खबरों के साथ मतदान संपन्न हुआ

ये भी पढ़ें:  जिला अस्पतालों में मिलेगा कैंसर का इलाजः डॉ: धन सिंह रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *