आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे आईएएस अधिकारी रामविलास यादव हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आज अपना बयान दर्ज करने के लिए देहरादून विजिलेंस ऑफिस पहुंचे। लगभग 1 बजे से शुरू हुई विजिलेंस की पूछताछ 6 घंटों से लगातार जारी है।
आपको बता दें आईएएस अधिकारी रामविलास यादव पर आय से अधिक 500 करोड़ से ज्यादा संपत्ति का मामला सामने आया है, जिसको लेकर उत्तराखंड विजिलेंस की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है। विजिलेंस ने आईएएस अधिकारी रामविलास यादव के देहरादून सहित उत्तर प्रदेश के कई ठिकानों पर छापेमारी की। वहीं नैनीताल हाईकोर्ट से फटकार लगने के बाद आईएएस अधिकारी रामविलास यादव देहरादून विजिलेंस ऑफिस पहुंचे, जिसके बाद लगातार पूछताछ जारी है। एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने कहा कि अभी भी मामले में पूछताछ की जा रही है और देर रात तक पूछताछ की कार्यवाही चल सकती है। आईएएस रामविलास यादव अपनी संपत्ति को लेकर संतुष्टिजनक जवाब भी नहीं दे पा रहे हैं।