organic ad

big breaking: पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत के वीडियो से उत्तराखंड की सियासत में मचा भूचाल- देखें वीडियो

देहरादून। पूर्व मुक्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के एक और बयान से भाजपा सरकार को विपक्ष के सवालों से दो चार होना पड़ेगा। तीरथ ने एक वीडियो में कहा कि उत्तराखंड में कमीशन 20 फीसद से शुरू होता है।

 

हालांकि, पूर्व सीएम तीरथ ने किसी विशेष पर प्रहार नहीं किया लेकिन जनप्रतिनिधियों को अवश्य कठघरे में खड़ा कर दिया। एक मिनट 57 सेकेंड के वीडियो में पौड़ी से सांसद तीरथ रावत कहते हैं- आज बहुत जगह लोग बताते हैं कि बिना कमीशन के काम नहीं हो रहे..साथ ही यह भी जोड़ते हैं कि वे सीएम भी रहे हैं ..सरकार में भी..उन्हें यह बात नहीं कहनी चाहिए..लेकिन दूसरे ही पल कहते हैं कि उन्हें यह कहने में कोई हिचक नहीं है।

भ्र्ष्टाचार पर गंभीर नजर आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि यूपी के समय सुनते थे कि जल निगम..जल संस्थान..आदि में 2 प्रतिशत कमीशन चलता है। यह कमीशन 20 प्रतिशत तक पहुंच गया…

electronics
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *