organic ad

Big breaking:सीएम धामी से उत्तराखंड के फिल्म निर्माता,निर्देशक, कलाकारों ने की भेंट:सीएम ने दिया पॉजिटिव रिस्पांस


आज फ़िल्म उद्योग सयुंक्त समिति के तत्वावधान में
उत्तराखण्ड के फिल्म निर्माता, निर्देशक, और कलाकारों ने
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और प्रदेश में फ़िल्म उद्योग के विकास के लिए अनेक सुझाव दिए।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में फ़िल्म समिति के प्रतिनिधियों ने बताया कि आज मुख्यमंत्री आवास में फ़िल्म उद्योग सयुंक्त समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में प्रमुख दो मांगे की गई कि फिल्मों को कम से कम 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाय। तथा फ़िल्मसिटी देहरादून की 40 कि0 मी0 की परिधि में बनाई जाए। क्योंकि देहरादून में फ़िल्मसिटी के लिए मूलभूत आधारभूत ढांचा उपलब्ध है।
जिसके बारे में विस्तार पूर्वक मुख्यमंत्री को बताया गया।
फ़िल्मकारों की बात में मुख्यमंत्री काफी संतुष्ट जताई और शीघ्र ही फ़िल्मसिटी व सब्सिडी पर निर्णय लेने की बात कही। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि उपरोक्त दोनों बिंदुओं पर फाइनल निर्णय लेने से पूर्व फ़िल्मकारों संग बैठक की जाएगी।
प्रतिनिधमंडल में फ़िल्म निर्माता व निर्देशक अनुज जोशी, देबू रावत, अशोक चौहान, बलराज नेगी, गणेश वीरान, प्रदीप भण्डारी, राम नेगी, चन्द्रवीर गायत्री, कांता प्रसाद, उनियाल, गंभीर जयाड़ा, राजेश मालगुडी, विनोद खण्डूड़ी, राजेन्द्र नेगी, रोशन उपाध्याय आदि शामिल रहे।

electronics
ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *