organic ad

big breaking: अभी अभी उत्तराखंड में यूटिलिटी का हुआ ब्रेक फेल एक की मौत तीन घायल

चकराता से महेश रावत की रिपोर्ट

electronics



चकराता:उत्तराखंड में सड़क हादसा थमने का नाम नही ले रहे हैं वहीं बात करें चकराता त्यूनी मोटर मार्ग की जहां अक्सर इस मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं, वहीं आज इसी मार्ग पर त्यूणी के समीप ब्रेक फेल होने के कारण यूटिलीटी सड़क पर ही पलट गया, जिसमें एक की मौत हो गई जबकी तीन लोग घायल हो गए,वहीं घटना की सूचना राजस्व को मिली तो पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है,और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है,जानकारी के मुताबिक वाहन में चार लोग सवार थे

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *