शुभम गंभीर
काशीपुर। काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जुड़व में बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर एक व्यवसायी महल सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टीमें गठित कर मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। वहीं ये पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
बता दें कि दो बाइक सवार एक खनन से जुड़े व्यवसाई के घर में घुस कर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसमें खनन व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस पूरे घटनाक्रम में कनाडा के एक व्यक्ति का लिप्त होना बताया जा रहा है, जोकि पूर्व में भी मृतक महल सिंह को सिगनल ऐप द्वारा फोन करके धमकी दे चुका था। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति का एक स्टोन क्रेशर में पूर्व में हिस्सा था जिसको लेकर इनका आपसी विवाद चल रहा था जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया।