संवाददाता- अमित गिरि गोस्वामी
रूड़की:लक्सर के रुड़की सड़क मार्ग पर स्थित कुआंखेड़ा चौराहे के पास आज देर शाम उस वक्त एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जब तेज रफ्तार से दौड़ रही दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई देर शाम हुआ यह सड़क हादसा इतना भयानक था कि इसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई दुर्घटना की सूचना पाते ही लक्सर के वरिष्ठ उप निरीक्षक अंकुर शर्मा भी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां पुलिस के नेतृत्व में गंभीर रूप से घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया जानकारी के मुताबिक इस सड़क हादसे की भेंट चढ़ा रुड़की के बेल्डा गांव निवासी 28 वर्षीय शोएब पुत्र इरफान की मौके पर ही मौत हो चुकी है तो वही पुलिस के मुताबिक मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है !