organic ad

Big breaking : dream11 में उत्तराखंड के दीपक की चमकी किस्मत 49 में बना करोड़पति

कुलदीप बिष्ट पौड़ी

electronics

उत्तराखंड में dream11 में लगातार उत्तराखंड की युवाओं की किस्मत चमक रही है कभी रुद्रप्रयाग तो कभी पिथौरागढ़ तो कभी देहरादून के युवक dream11 में मात्र ₹49 में करोड़पति बन रहे हैं हाल ही में जखोली ब्लॉक के अजय रावत dream11 में करोड़पति बने थे वहीं अब dream11 में पौड़ी जनपद के।

फल्दा गांव के दीपक कुमार की, अब तक एसबीआई कल्जीखाल में चाय पानी पिलाने का काम करने वाले दीपक अब करोड़पति दीपक बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।

गौरतलब है कि दीपक ने बीते आठ मई को आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स एवं पंजाब किंग्स के आयोजित हुए मैच की अपनी टीम बनाकर न केवल नंबर तीन की रैंक हासिल की है बल्कि रातों रात वह करोड़पति भी बन गए हैं। बताया गया है कि दीपक बीते चार साल से ड्रीम इलेवन गेम में अपनी किस्मत आजमा रहे थे।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

आखिरकार ड्रीम इलेवन ने दीपक को करोड़पति बना दिया और उनके खाते में 70 लाख की धनराशि भी आ गई है। आपको बता दें दीपक ने इस मैच में अपनी 10 टीम बनाई थी। उनके 10वें नंबर की टीम को 817 अंक हासिल हुए। उन्होंने अपनी इस टीम में गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को कप्तान जबकि विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज़ को उपकप्तान बनाया था। इसके अलावा उनकी इस टीम में दो आलराउंडर, चार बल्लेबाज तथा चार गेंदबाज शामिल थे। गरीब घर से ताल्लुक रखने वाले दीपक कुमार के करोड़पति बनने की खबर सुनते ही परिवार में खुशी का माहौल है।