रोहेड़ा से कर्णप्रयाग की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कर्णप्रयाग चिकित्सालय में भर्ती कराया। यह हादसा रोहेड़ा से कर्णप्रयाग की ओर आते समय आदिबदरी से 6 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है।

सूचना के मुताबिक, वाहन चालक मोहन भण्डारी पुत्र बचन भण्डारी और जगदीश लाल पुत्र स्वार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वहीं 56 वर्षीय कृपाल सिंह पुत्र जीत सिंह उम्र ग्राम रंडोली की कर्णप्रयाग चिकित्सालय ले जाते समय मौत हो गई।