नैनीताल: बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत कोरोना संक्रमित पाए गए है। डॉक्टरों की सलाह पर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इससे पहले अगस्त 2020 में भी बंशीधर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते 27 जुलाई की रात विधायक बंशीधर भगत को सर्दी जुकाम व बुखार की समस्या होने लगी। गुरुवार सुबह उन्होंने एसटीएच में एंटीजेन टेस्ट कराया। जिसमे वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
मेडिसिन विभाग के एसोसएिट प्रोफेसर डा. परमजीत सिंह ने बताया कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। बंशीधर भगत के बेटे विकास भगत ने बताया कि उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई। बुखार के लिए दवाइयां दी गई हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है