Big breaking :पहाड़ में तेज आंधी तूफान का कहर ,जखोली के बुढ़ना गांव में एक मकान की उड़ी छत

रामरतन सिह पंवार/गढ़़वाल ब्यूरो

electronics

कोई जानमाल का नही हुआ नुकसान।

जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुढ़ना के अन्तर्गत खाल नामी तोक मे आज शाम तेज आंधी के चलते
सुरेश शाह पुत्र मुरली शाह के आवासीय मकान की छत उड़ गयी।जिस मकान की छत भारी आंधी के कारण उड़ी उसी मकान मे सुरेश शाह का परिवार रहता था। जब आवासीय मकान के ऊपर की टीन की छत तेज आंधी से उड़ी तो उस समय भारी बारीश भी हो रही थी और सुरेश शाह का परिवार उस वक्त उसी घर के अन्दर थे, लेकिन गनीमत ये हुईं की कोई जानमाल का नुकासान नही हुआ। बताया जा रहा है कि पीड़ित के पास रहने के लिए और कोई दूसरा घर भी नही है,केवल छत ही उड़ी। मकान की छत उड़ने की खबर जैसे ही सुनाई दी वैसे ही बुढ़ना की प्रधान आरती देवी सुरेश शाह के घर पहुंची और नुकसान से संबंधित मौका मुयाना कर कार्यवाही कर बुढ़ना के प्रभारी राजस्व उपनिरीक्षक को इस समन्ध मे अवगत कराया गया
अब अग्रीम कार्यवाही तहसील प्रशासन के आने बाद ही सुनिश्चित की जायेगी।

ये भी पढ़ें:  राष्ट्रीय खेल : इवेंट से 2 दिन पहले पहुंचेंगे टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *