Big breaking : बागेश्वर उपचुनाव का पहला रुझान आया सामने यह प्रत्याशी हैं 754 वोट से आगे

बागेश्वर उप चुनाव के लिए बीते पांच सितंबर को मतदान हुआ था। जिसमें 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ। आज मैदान में उतरे पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। दोपहर 12 बजे तक चुनाव परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।

electronics

ब्रेकिंग न्यूज बागेश्वर

उपचुनाव का पहला रुझान सामने आया नगर क्षेत्र में 700 वोट कांग्रेस आगे।

गरुड़ क्षेत्र से बीजेपी 500 वोट आगे

कांग्रेस और भाजपा दोनों में कड़ी टक्कर

कांग्रेस बीजेपी से 200 वोट आगे पहला रूझान आया सामने, पोस्टल बैलेट गिनती में बीजेपी आगे

पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस (मतदान कार्मिक मतदान) के लिए 9-9 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना स्थल पर 18 मतगणना सुपरवाइजर, 19 मतगणना सहायक, 23 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 47, ईटीबीपीएस गणना के लिए 23 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। सामान्य प्रेक्षक राजेश कुमार की मौजूदगी में बृहस्पतिवार को मतगणना कार्मिकों और ऑब्जर्वर का दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया।
ब्रकिंग न्यूज
बागेश्वर

ये भी पढ़ें:  फाइनल में प्रदेश के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंची खेल मंत्री

पहला चरण का रुझान आया बीजेपी को 2190 मत मिले

कोंग्रेस को 2945 मत मिले

कांग्रेस बीजेपी से 754 वोट से आगे