ब्रेकिंग:- घनसाली हादसे में पांच जिंदगी लेने वाला शराबी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल।
घनसाली:- घनसाली थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग पर यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने यूटिलिटी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि बीते गुरुवार की दोपहर दो बजे के करीब घनसाली से सौड़ गांव जा रही एक यूटिलिटी पोखार के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी, जिस में सवार आठ लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीन लोग घायल हो गए थे, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद चिकत्सकों के द्वारा घर भेज दिया गया था। जिसमें वाहन चालक बचन सिंह भी शामिल था। घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया था कि वाहन चालक शराब के नशे में धुत था।
ग्रामीणों के आरोप के बाद पुलिस ने चालक का मेडिकल करवाया तो चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई। उसके बाद ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी सुखपाल सिंह मान ने मीडिया को बताया कि चालक को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसके खिलाफ यातायात अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।