Big breaking: तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर एक कि मौत 2 घायल घटना सीसीटीवी में कैद

आज दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें एक महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी. जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तारी कर लिया जानकारी है कि एजेंसी मोहल्ला के पास एक तेज रफ्तार कार (JK19A 0897 XUV) ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में पिंकी नेगी (32 वर्ष) पत्नी कमल सिंह, निवासी सोरोखाल जिला रुद्रप्रयाग गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पिंकी की मौत हो गई.वहीं, हेम (25 वर्ष) पुत्री पूरन सिंह कंडारी, निवासी घसिया महादेव, श्रीनगर और अदिति (11 वर्ष) पुत्री कमल सिंह नेगी, निवासी सोरोखाल रुदप्रयाग भी कार की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गई. कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया है.

electronics
ये भी पढ़ें:  होली मिलन में पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ वापस जाओ के लगे नारे: देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *