राजकुमार की रिपोर्ट हरिद्वार
हरिद्वार:—पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन होने के बाद हरिद्वार नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के रूप में स्वयं सहायता समूह संस्थाओं के साथ मिलकर प्लास्टिक के स्थान पर गंगा जल ले जाने के लिए जूट और कांच की बोतले और घाट पर बिछाने के लिए प्लास्टिक के मैट के स्थान पर कपड़े से बने मैट बेचने ओर किराये पर दिए जाने की व्यवस्था की पहल की गई। जिसकी शुरुआत आज कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा हरकी पैड़ी पर की गई।
हरिद्वार के मेरा नियंत्रण कक्ष में नगर निगम द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक के अल्टरनेट के रूप में मिट्टी कांच और जूट बनी बोतलों के साथ-साथ कपड़े और झूठ के बैग और प्लास्टिक के नेट के स्थान पर कपड़े के मैट को बाजार में लाने के लिए स्वयं सहायता समूह संस्थाओं के माध्यम से पहल की गई। जिसकी शुरुआत के लिए आज उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल हरिद्वार पहुंचे जिनकी उपस्थिति में सिंगल यूज प्लास्टिक के अल्टरनेट के रूप में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा निर्मित सामग्रियों का स्टाल हरकी पैड़ी पर फिता काटकर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर नगर निगम द्वारा काटे जाने वाले चालानों के लिए आईसीआईसी बैंक द्वारा दी गई वेंडिंग मशीन का भी शुभारंभ किया गया। इस मौके पर नगर निगम द्वारा आम नागरिकों को सफाई के प्रति प्रेरित करने के लिए एक थीम सॉन्ग को भी लांच किया गया। मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि जैसा कि आज भारत सरकार द्वारा पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक को 1 जुलाई से बैन कर दिया गया है और सिंगल यूज प्लास्टिक को कैसे कम किया जाए इसके लिए हरिद्वार नगर निगम द्वारा एक पहल की गई जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं की सहायता से सिंगल यूज प्लास्टिक के अल्टरनेट को बाजार में लाया गया है यह एक बहुत अच्छी पहल है उन्होंने कहा कि अगर हमें प्लास्टिक को कम करना है तो इसमें ना केवल सरकारी मशीनरी की जिम्मेदारी होगी बल्कि आम नागरिक को भी इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कांवड़ मेला शुरू होने वाला है जहां लाखों करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और गंगा जल भर कर अपने-अपने गंतव्य की ओर जाते हैं सिंगल यूज प्लास्टिक के अल्टरनेट के दौर पर लाई गई यह वस्तुएं ऐसे मौके पर बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।