20 साल से सड़क के लिए भटकते रहे ग्रामीण सड़क नही मिली तो अंत में खुद ही खोदकर सड़क बना रहे ग्रामीण
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)
मनोज कुमार,
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241204-WA0008.jpg)
कांडा के भंडारीगांव में लोगों को सड़क नहीं मिली तो ग्रामीणों ने खुद ही सड़क बनाने का बीड़ा उठा लिया। भंडारीगांव के ग्रामीण बीते बीस साल से सड़क निर्माण के लिए नेताओं व अफसरों के चक्कर काटते काटते थक चुके हैं। सिस्टम से हार चुके ग्रामीणों ने फावड़ा, बेचला उठाकर खुद ही सड़क निर्माण करने का फैसला किया है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण गांव से लगातार पलायन हो रहा है। महिलाओं व मरीजों को अस्पताल ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। डोली में ही अस्पताल ले जा रहे हैं जिस कारण कई मरीज तो रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। सरकार के सामने और गिड़गिड़ाने की बजाय ग्रामीणों ने खुद ही सड़क का निर्माण करने का बीड़ा उठा लिया है। इस कार्य में ग्रामीण एक दूसरे का साथ दे रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि ग्रामीणों द्वारा खोदी गई इस सड़क में प्रषासन कब तक डामरीकर कर लोगों का यातायात सुविधा का लाभ देगा
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/News-Portal-Design-scaled.jpg)