Big breaking:उत्तराखंड में नही थम रहे सड़क हादसे,अब यहां ट्रक से टकराई कार, 11 घायल

ऊधमसिंहनगर – उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें कार में सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को किच्छा के सीएचसी में भर्ती कराया जहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए कुछ को रुद्रपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया तो वहीं कुछ घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

electronics

वहीं पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि मुरादाबाद से इकोस्पोर्ट कार में सवार होकर श्रद्धालु टनकपुर के पूर्णागिरि मेले में जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही अभी किच्छा क्षेत्र के प्रयास फार्म के पास कार पहुंची तो ओवरलोड होने के चलते अनियंत्रित होकर कार ट्रक से टकरा गई। जिसमें कार सवार गंभीर रूप से सभी घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है, वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.. मामले की जानकारी उधम सिंह नगर जिले के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने देते हुए बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है सभी घायल मुरादाबाद के निवासी हैं।

ये भी पढ़ें:  प्रवासी अपने राज्य के विकास में भागीदार बने, अपने गांव से जुड़े रहे प्रवासी - सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री मुंबई में उत्तराखण्ड के प्रवासियों का महाकुम्भ - 10 दिवसीय कौथिग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *