organic ad

big breaking: उत्तराखंड में फिर 2 आईएएस अफसरों के विभाग में हुआ फेरबदल

देहरादून: उत्तराखंड में 2 आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। शासन ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं। डॉ. आर राजेश कुमार को सचिव (प्रभारी) चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण; मिशन निदेशक, एनएचएम; आयुक्त, स्वास्थ्य तथा PD/ UK Health System Dev. Project की जिम्मेदारी दी गई है।


बता दें कि, दो दिन पहले IAS आर राजेश कुमार को जिलाधिकारी देहरादून के पद से हटाया गया था और बाध्य प्रतिक्षा सूची में रखा गया था। वहीं अबतक ये सभी जिम्मेदारियां IAS सोनिका देख रही थीं। उन्हें डॉ. आर राजेश कुमार की जगह देहरादून का डीएम बनाया गया। इसके बाद ये जिम्मेदारियां उनसे वापस ली गई हैं।

electronics
ये भी पढ़ें:  पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *