हरिद्वार- लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र स्थित फूलगढ़ गांव में हुए शराब कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पथरी थाने में प्रेस वार्ता कर हरिद्वार के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ग्रामीणों को कच्ची शराब पिलाई गई थी। हालाकि उन्होंने कहा की बिसरा की रिपोर्ट से स्थिति साफ होगी की ज्यादा शराब के सेवन से इन 5 लोगों की मौत हुई है या फिर जहरीली शराब की वजह से इनकी जान गई है। गौरतलब है की फूलगढ़ निवासी पांच लोगो की मौत के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
वहीं शराब पिलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी फूलगढ़ गांव का ही रहने वाला है। पुलिस का कहना है की आरोपी ने अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान का चुनाव जिताने के लिए अपने घर में कुछ लोगों को कच्ची शराब पिलाई थी। पुलिस ने आरोपी के खेत में दबाई गई 35 लीटर कच्ची शराब से भरी केन भी बरामद की है।
एसएसपी ने बताया कि वोटरों को लुभाने के लिए आरोपी ने छह महीने पहले अपने खेत में भट्टी लगाकर कच्ची शराब निकाली थी और अब चुनाव आने पर उसने खेत से 40 लीटर की एक केन निकालकर ग्रामीणों को पिलानी शुरू कर दी थी। पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। इस मामले में फरार चल रही आरोपी की पत्नी और भाई को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है।