Big breaking : 4 मार्च को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनकी दोनों बेटियों ने लिया नेत्रदान और अंगदान का संकल्प

– पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनकी दोनों सुपुत्रियों कु. कृति और श्रीजा रावत ने नेत्रदान और अंगदान का संकल्प लिया है।

electronics

व्यवहार से मूलतः पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता वृक्षारोपण, नदी पुनर्जीवन, स्वच्छ प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण और रक्तदान के कार्यक्रम वर्षों से कराते रहते हैं। इससे उन्हें अत्यंत संतोष और आनंद मिलता है। उनका आग्रह रहता है, जीवन का उपयोग समाज के लिए अधिकाधिक हो।

आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने “दधीचि देहदान समिति, देहरादून उत्तराखंड” के माध्यम से नेत्रदान और अंगदान का संकल्प लिया है। इससे उन्होंने उसी “नर सेवा नारायण सेवा” के भाव को प्रकट किया है, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हमारे सनातन धर्म का महान विचार है।
उनकी प्रेरणा से उनकी दोनों सुपुत्रियों कु. कृति और श्रीजा रावत ने भी नेत्रदान और अंगदान का संकल्प लिया है। सचमुच त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके परिवार ने समाज के सामने एक उच्च आदर्श प्रस्तुत किया है।

ये भी पढ़ें:  एसजीआरआरयू जाॅब उत्सव में छात्र छात्राओं को मिले लाखों के जाॅब ऑफर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *