organic ad

Big breaking:विधायक भरत सिंह चौधरी ने तीन महीने में वादा पूरा कर डाला,विरोधियों के मुंह में लगा दिया ताला- जानें पूरी खबर

रुद्रप्रयाग के कोठगी में नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए मिली प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति।

electronics

विधायक भरत चौधरी ने जताया सरकार का आभार।

20 करोड 44 लाख की लागत से होगा नर्सिंग कॉलेज का निर्माण।

रुद्रप्रयाग जनपद के कोठगी में लम्बे समय से नर्सिंग कॉलेज के स्वीकृति के लिए प्रयास किये जा रहे थे। सरकार की और 20 करोड 44 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए प्रदान की गई है। नर्सिग कॉलेज के निर्माण के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान होने पर विधायक भरत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एंव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समस्त जनपदवासियों की और आभार व्यक्त किया। साथ ही जनता को बधाई दी। उन्होने कहा की लम्बे समय उनके द्वारा कोठगी में नर्सिंग कॉलेज के स्वीकृति के प्रयास किये जा रहे थे। अब जा उसमें सफलता मिली है। उन्होने कहा की यह उनके कार्यकाल में रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बडी उपलब्धि है। नर्सिंग कॉलेज के निर्माण से रुद्रप्रयाग बच्चों को फायदा मिलेगा। साथ ही जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर होगी। वही कोठगी में नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए 20 करोड 44 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसका वहन भारत सरकार से विशेष आयोजनागत सहायता (एस.सी.पी) के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से (90:10) के अनुपात में किया जायेगा।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *