धोखाधड़ी के मामले में सामिया ग्रुप के एमडी गिरफ्तार।
रिपोर्टर – मुमत्याज अहमद।
देहरादून – सामिया बिल्डर के डायरेक्टर एवं मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में 4 लोगों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने विगत दिवस मामला दर्ज कर लिया था। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने इस मामले में सामिया लेकसिटी के डायरेक्टर सगीर खान को गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस द्वारा मालिक जमील खां को फरार बताता गया है।पुलिस उनके खिलाफ लुक आउट का नोटिस जारी करने की बात कह रही है। बरहाल उस मामले का खुलासा आज उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा किया गया।
एसएसपी ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सामिया लेक सिटी के प्रबंधक और मालिक के खिलाफ लालकुंआ नैनीताल के शहजाद खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2012 में उन्होंने सामिया लेक सिटी का प्रचार देखा और सोसाइटी के स्वामी वसुन्धरा इंक्लेव दिल्ली निवासी जमील खान और डायरेक्टर गाजियाबाद निवासी सगीर खान से संपर्क किया। उन्होंने 16 लाख दस हजार रुपए जमा किए, लेकिन अभी तक उन्हें प्लाट नहीं मिला। शहजाद की पत्नी फिरदौस खान ने भी प्लाट के लिए 16 लाख दस हज़ार रुपये जमा किए, उन्हें भी प्लाट नहीं मिला। इसी तरह शहजाद की बेटी डाक्टर फरहीन खान और बेटे फरदीन खान ने आठ लाख पांच हजार आठ लाख पांच हजार रुपए जमा किए, लेकिन रजिस्ट्री और दाखिल खारिज हो जाने के बाद भी कोई प्लाट नहीं मिला। इस मामले में चार तहरीरों पर अलग अलग मुकदमे दर्ज किए गए।
एसएसपी ने बताया कि बिल्डर ने एक प्लाट की कई रजिस्ट्री कर रखी है। उन्होंने बताया कि सीओ से जांच कराई गई तो पता चला कि अनेक लोग परेशान हैं। जिसके उनकी धरपकड़ के लिए कोतवाल विक्रम सिंह राठौर व उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह गोस्वामी व एसओजी की टीम गठित की तथा सामिया के डायरेक्टर सगीर खान को गिरफ्तार कर लिया। वही सामिया के अभी मालिक जमील खान फरार है, तथा जल्द ही पुलिस उनको भी गिरफ्तार करेगी। एसएसपी ने बताया कि अगर वह विदेश में होगा तो वहां लाया जाएगा। लुक आउट नोटिस भी जारी किया जाएगा। एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि सामिया बिल्डर्स के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी और संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।