organic ad

Big breaking :- उत्तराखंड में मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, अभी तक 3 की मौत,3 लापता, 5 घायल

जनपद टिहरी- एनएच 58 ऋषिकेश-श्रीनगर पर गूलर के समीप मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया राहत एवं बचाव अभियान।*

electronics

आज दिनांक 09 जुलाई 2023 को प्रातः करीब 03:00 बजे पुलिस चौकी ब्यासी, थाना मुनि कीरेती द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि एक उत्तराखंड नंबर का मैक्स वाहन जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहा था जिसमें चालक सहित 11 व्यक्ति सवार थे, अनियंत्रित होने से मालाकुंठी पुल से होटल आनंद काशी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे गंगा नदी की ओर खाई में गिर गया है।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई