रुद्रप्रयाग जनपद में सिरोबगड़ और नरकोटा के बीच ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग ध्वस्त होने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मृतकों के परिजनों ने हादसे को लेकर रुद्रप्रयाग कोतवाली तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर प्रोजेक्ट मैनेजर आरसीसी कम्पनी नरकोटा ज्योति प्रकाश शर्मा पुत्र हंसराज शर्मा निवासी हिमाचल प्रदेश और ब्रिज इंजीनियर मुकेश गुप्ता पुत्र चंद्र सेन गुप्ता निवासी विकास नगर, देहरादून को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जिसके बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं मामले में जांच जारी है।
बता दें कि बीते रोज ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से 6 किमी की दूरी पर नरकोटा के पास बन रहे ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग पलट गई। हादसे होने से पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी सेटरिंग कस रहे थे, इसी दौरान सेटरिंग पलट गयी, जिससे मौके पर मौजूद आठ मजदुर इसकी चपेट में आ गये। आठ मदूरों में से छह मजदूरों को गंभीर चोटें आईं जबकि दो मजदूरों की मौत हो गई।