Big breaking:रात को dream11 में टीम बनाई फिर सो गया सुबह देखा तो युवा 50 लाख का मालिक हो गया

बागेश्वर: उत्तराखंड के युवाओं के लिए आईपीएल वरदान साबित हो रहा है और 49 रुपए मैं कोई करोड़पति तो कोई लखपति बन रहा है कभी रुद्रप्रयाग वालों की किस्मत चमक रही तो कभी लक्ष्मी टीवी में मेहरबान हो रही है तो कभी कुमाऊं में साक्षात लक्ष्मी के दर्शन लोगों को हो रहे हैं, कभी हीरा तो कभी कैलाश कवि दीपक तो कभी विनय करोड़पति बन रहे हैं वही आज एक बार फिर उत्तराखंड के युवक बागेश्वर जिले के सिमगड़ी गांव निवासी दीपक राठौर ने इलेवन सर्किल फेंटेसी लीग पर अपनी टीम बनाकर 52 लाख 50 हजार जीते हैं। दीपक की बारे में जैसे ही ग्रामीणों को पता चला तो वह बधाई देने के लिए पहुंचे। पूरे क्षेत्र में बस इसी की चर्चा है।

electronics

दीपक राठौर ने चेन्नई और हैदराबाद के बीच हुए आईपीएल मैच में टीम बनाई थी। वह टीम बनाकर सो गए थे लेकिन सुबह उठने के बाद जब उन्होंने मोबाइल देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। उनके मोबाइल पर 52 लाख 50 हजार रुपए जीतने का संदेश आया था।

दीपक राठौर ओपन यूनिवर्सिटी से बीए कर रहे हैं। वहीं वह सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर रहे हैं। दीपक का कहना है कि वह जीते हुए रकम से समझदारी के साथ खर्च करेंगे। उन्होंने मार्च से ही फेंटेसी लीग खेलना शुरू किया था। उन्हें पता नहीं था कि कुछ ही महीनों में उनकी किस्मत बदल जाएगी

ये भी पढ़ें:  बड़ी खबर: भाजपा ने की जिलाध्यक्षों की घोषणा, रूद्रप्रयाग से भारत भूषण और टिहरी से उदय सिंह रावत समेत इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *