रैबार पहाड़ का स्पेशल रिपोर्ट
देहरादून: फिर वापस आया उत्तराखंड का चर्चित गीत गुलाबी शरारा गीत के गायक इंद्र आर्य ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है इंद्र आर्य ने लिखा की मेरी मेहनत और आप लोगों की मेहनत से यह सभ कुछ संभव हो पाया है।आप को बता दें की 24 फरवरी को इंद्र आर्य का गीत गुलाबी शरारा फेसबुक से हट गया था जिससे पूरे उत्तराखंड के कला जगत में एक चर्चा का विषय रहा है और हर कोई अपने मुंह की बात कह रहे थे बात इतनी बढ़ गई थी गीत को क्षेत्रवाद में बांट दिया था और गढ़वालीयों को खूब गालियां भी दी।
इतना ही नहीं उत्तराखंड के चर्चित गायक गजेन्द्र राणा के चिट रुमाल दो से भी जोड़ा गया और उनको भी अनाप-शनाप बोलने लगे, लेकिन आखिर में सच्चाई सब के सामने आ गई अभी हमने इंद्र आर्य से बात करनी की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया बता दें चंदा पहाड़ी” नाम के एक यूट्यूब चैनल ने इसे कॉपीराइट देकर हटा दिया है और साथ ही यह कहा कि एक उत्तराखंड के पुराने प्रसिद्ध गायकों गजेन्द्र सिंह राणा के चिट रुमाल, और पिगली साड़ी गीत से धुन मिलती है जिसके चलते कंपनी ने कॉपीराइट लगा दिया था, लेकिन एक बार फिर से इंद्र के तमाम संघर्ष के बाद गीत वापस आ गया सूत्रों की मानें तो इंद्र आर्य इस गीत से दो करोड़ के लगभग की कमाई करचूके हैं।