देहरादून। उत्तरराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती में अनिमितता के मामले में विधानसभा अध्यपक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने बड़ा फैसला लेते हुए वर्ष 2016 की 150 पद, 2020 की 6 और 2021 तक की 72 भर्ती निरस्त कर दी हैं। विधानसभा अध्यकक्ष ऋतु ने 228 नियुक्तियां रद करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसके साथ ही विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि उत्त राखंड विधानसभा भर्ती प्रकरण के संबंध में जांच रिपोर्ट कोटिया जांच समिति द्वारा गुरुवार को देर रात विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को सौंप दी थीं। जिसके बाद विधानसभा अध्यरक्ष ऋतु खंडूड़ी विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया। जांच में इन्हें नियम विरुद्ध होना पाया गया है। गौर हो कि विधानसभा सचिवालय में नियुक्तियों का मामला उजागर होने के बाद कार्मिक विभाग के रिटायर्ड अधिकारियों की समिति को जांच सौंपी गई थी। विधानसभा अध्य क्ष के अनुसार वर्ष 2012 से अब तक ये नियुक्तियां की गई थी। इससे पूर्व की गई नियुक्तियों पर विधिक राय ली जा रही है।