नितिन जमलोकी, केदारनाथ
केदारनाथ – ग्यारवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में दीपावली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, मन्दिर को भव्य रूप से सजाया गया है। दीपावली के दिन भगवान केदारनाथ, माता पार्वती, लक्ष्मी नारायण के साथ ही गणेश भगवान की पूजाएँ सम्पन्न होंगी। दीपावली को लेकर भक्तों में बड़ा उत्साह देखा गया है। भक्त बड़ी संख्या में केदारनाथ धाम में दीपावली मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु सुबह से लाइन में लगकर बाबा के दर्शन का इंतज़ार कर रहे हैं वहीं शाम में आरती में शामिल होकर दीपोत्सव मना रहे हैं। धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दीपावली का पर्व मनाने के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालु मन्दिर परिसर में दीये जला रहे हैं वहीं कुछ पटाखों की आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं।