केदारघाटी के बाद अब उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा क्षेत्र में एवलांच आया है। जिसमें दो प्रशिक्षकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा क्षेत्र में एडवांस प्रशिक्षण के लिए निम की 28 लोगों की टीम गई थी। इस दौरान एवलांच आने से दो प्रशिक्षकों की मौत हो गई है। दोनों प्रशिक्षक उत्तरकाशी निवासी बताए जा रहे हैं। अन्य घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
शासन ने एयरफोर्स से भी किया संपर्क
एयरफोर्स से भी शासन ने संपर्क किया है। तीन हेलीकॉप्टर रेकी करेंगे और फिर बचाव कार्य किया जाएगा। डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने जानकारी दी कि एसडीआरएफ की टीम कैंप के लिए टेक ऑफ कर चुकी है।