चकराता से महेश रावत की रिपोर्ट
देहरादून /कालसी
लोखंडी लोहारी गाँव में तेज बरसात के बाद पहाड़ी से पानी के साथ आया मलबा, भू धसाव से मकानों को खतरा
बताते चलें ब्रहसपतीवार को शाम के वक़्त लोहारी गाँव में तेज बरसात के बाद अचानक ही पहाड़ी से भारी पानी गाँव की तरफ आ गया जिससे गाँव के कुछ हिस्सों में जमीन धंस गयी और वहाँ स्थित मकानों के लिये खतरा पैदा हो गया। वहीं अतिवृष्टि के कारण दो दर्जन बकरियों की मौत हो गई है
गडगडाहट के साथ आये भारी पानी से गाँव के लोग घबरा गये ग्रामीणों के कुछ मकान भी खतरे की जद में आ गये। पानी के तीव्र बहाव के साथ गांव वालों की जमीनों में मलबा भी घुस गया कुछ मकानों की सुरक्षा दीवार भी पानी में बह गयी खतरनाक बारिश के इस नजारे से ग्रामीण दहशत में हैं ग्रामीणों के अनुसार इस बरसात से पैदा हुई स्थिति के बाद गाँव में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।