organic ad

Big breaking: पलक झपकते ही रुद्रप्रयाग जिले में 35 कमरों का होटल हुआ जमींदोज: खौफनाक वीडियो आया सामने देखें वीडियो

इस भूस्खलन के वीडियो देखकर कांप जाएगा आपका कलेजा: देखें वीडियो इस खबर को देखने के लिए यहां क्लिक करें

electronics


तीन मंजिला होटल हुआ एका एक जमींदोज



केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर न्यालसू में एक तीन मंजिला होटल एकाएक जमींदोज हो गया। गनीमत रही उस दौरान होटल में कोई भी मौजूद नही था।
आपको बता दें कि देर रात से हो रही बारिश से होटल पर सटी चट्टान का टूटकर होटल पर जा पहुंची जिस से होटल पर दबाव बन गया। सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर एकाएक होटल ताश के पत्तों की तरह बिखर गया , होटल में 32 कमरे ओर एक रेस्टोरेंट होना बताया जा रहा है।
होटल स्वामी राजपाल सिंह रावत ने बताया कि आल्वेदर सड़क कटिंग से मकान खतरे की जद में था पूर्व से मकान पर दरारें आ चुकी थी, कई बार उच्च अधिकारियों के संज्ञान में बताया गया लेकिन कभी भी इस पर उचित कार्यवाही नही की गई। आज सुबह होटल पूर्ण तह ध्वस्त हो गया। उनका लाखों का सामना पूर्ण तह मिट्टी हो।चुका है। शासन प्रशासन उचित मुआवजे दे।

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या