organic ad

Big breaking:चिरबटिया त्यूखर में भारी बारिश ने मचाई तबाही, लोगों ने छोड़े घर ,सुरक्षित स्थानों पर हुए शिफ्ट : देखें तबाही के मंजर के वीडियो

  • सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके के लिए हुए रवाना
  • रेबार पहाड़ ने विधायक भरत सिंह चौधरी को दी घटना की जानकारी विधायक भी मौके के लिए हुए रवाना
  • ग्राम प्रधान दिनेश कैंतुरा सामाजिक कार्यकर्ता सैन सिंह मेहरा कुलदेव कैंतूरा रूप सिंह मेहरा कुंवर सिंह कैंतूरा गुमान सिंह मेहरा दीपक कैंतूरा कुशाल कैंतूरा अमित कैंतूरा तमाम लोग कर रहे हैं ग्रामीणों की मदद
  • नगेला देवता समिति के अध्यक्ष ने की मदद की गुहार

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में अभी भी भारी बारिश की संभावना जताई है। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश ने तबाही का मंजर ला दिया है। पर्वतीय क्षेत्रों में जगह जगह मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं जिस कारण आपदा क्षेत्रों में रेस्कयू टीम को पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रुद्रप्रयाग जनपद के सीमांत गांव लुठियाग चिरबटिया में रात से हो रही भारी बारिश तबाही का मंजर लेकर आई है। चिरबटिया व लुठियाग क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कई मकानों को नुकसान पहुंचा है तो कई खेत बह गए हैं साथ ही ग्रामीण मार्ग भी टूट गए हैं। जिसके बाद वहां के ग्रामीणों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के लिए लोगों से घर खाले कराए जा रहे हैं। इस भयंकर मंजर में सुखद बात यह है कि किसी भी ग्रामीण व पशुधन का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सेन सिंह मेहरा ने बताया कि गांव में चारों तरफ तबाही ही तबाही दिखाई दे रही है लोग काफी डरे हुए हैं। गांव के हर क्षेत्र में जमीने धंस गई है। झराकुड़ा, बाटकुरा छन्यासैंड, सेमला, तैला सहित सभी जगह गांव की स्थिति खराब है।






भारी बारिश के चलते जगह जगह रोड़ अवरूद्ध होने के चलते एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौके पर अभी नहीं पहुंच पाई है। ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक को सूचना दे दी गई है। लेकिन मार्गों के अवरूद्ध होने के चलते राहत बचाव टीम नहीं पहुंच पाई है। गांव में बादल फटने से लोगों के खेत खलियान बह गए, पेयजल योजनाएं, सम्पर्क मार्ग, बिजली अवरूद्ध हो गई है और कई आवासीय भवनों में मलवा जाने की सूचनाएं मिल रही है। चिरबटिया के ग्रामीणों को गांव को स्कूल व अन्य स्थानों पर ठहराया गया है। जानकारी मिल रही है की चिरबटिया लुठियाग के सभी ग्रामीण मार्ग टूट चुके हैं कई मकान खतरे की जद् में है। वहीं लगातार हो रही बारिश लोगों की मुसीबत बढाती जा रही है। लुठियाग चिरबटिया में बादल फटने की घटना का समाचार मिलते ही तहसील प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग मौके के लिये रवाना तो हो गए हैं।



वहीं जनपद रुद्रप्रयाग के ही विकासखण्ड जखोली के ग्रामपंचायत त्यूखर में बादल फटने से काश्तकारों की कई हेक्टयर भूमि बह गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार त्युंखर ग्राम पंचायत के खेंज्वा नामी तोक में बादल फटने से लोगों के खेत खलियान, पेयजल योजनाएं, सम्पर्क मार्ग व कई आवासीय भवनों में मलवा जाने की सूचनाएं मिल रही है। यहीं हाल जखोली ब्लॉक के कई अन्य गांवों से भी खबरें आ रही है। बादल फटने की घटना का समाचार मिलते ही तहसील प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग मौके के लिये रवाना। वहीं घनसाली तहसील के थार्ती-भटवाड़ा गांव के नेलचामी गाड़ में भारी मलबा आने के चलते ग्रामीणों की सिंचित कई हेक्टेयर भूमि को हुआ भारी नुकसान। धान की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। थार्ती-भटवाड़ा में 3 पुलिया भी बही गई हैं।

electronics
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *